Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 3 अप्रैल (हि.स.)। जिले के भूना क्षेत्र के गांव ढाणी डूल्ट गांव में 84 वर्षीय सेवानिवृत्त अध्यापक रामस्वरूप मावलिया पर घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला किया गया। वह कैंसर से पीडि़त हैं। इलाज के चलते उनकी आवाज चली गई। इसलिए हमले के वक्त शोर नहीं मचा सके। गंभीर रूप से घायल रामस्वरूप मावलिया पीडब्ल्यूडी एंड बीएंडआर विभाग रोहतक में अधीक्षक अभियंता सुखबीर मावलिया के पिता हैं। भूना पुलिस ने इस मामले में गुरुवार को दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम बनाई गई है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि गांव मिट्ठू के खेतिहर मजदूर टहना, अशोक के खेतिहर मजदूर विजय कुमार पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव भूथनकलां निवासी कृष्ण ने कहा है कि उसके मामा रामस्वरूप निवासी ढाणी डूल्ट रिटायर अध्यापक है और उनकी उम्र करीब 84 साल है। उसके मामा का लडक़ा रोहतक में रहता है। कृष्ण ने कहा कि उसके मामा को 15 साल पहले गले में कैंसर होने के कारण ऑप्रेशन हुआ था जिस कारण उनकी आवाज चली गई थी और वह बोल नहीं सकते। रामस्वरूप ढाणी डूल्ट में अकेले रहते हैं। गत दिवस उन्हें ढाणी डूल्ट के जगदीश ने फोन कर सूचना दी कि उसके मामा के सिर में गंभीर चोटें लगी हुई है। सूचना मिलते ही वह गांव ढाणी डूल्ट पहुंचा और अपने मामा को उपचार के लिए भूना के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां से चिकित्सकों ने उन्हें अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। कृष्ण ने बताया कि उसके मामा ने लिखकर उसे बताया कि ढाणी डूल्ट निवासी मिट्ठू का सीरी टहणा व अशोक का सीरी उससे 20 हजार रुपये उधार लेकर गए थे। अब वह और रुपये मांग रहे है। अब उसने रुपये देने से मना कर दिया था। इसके बाद रात को जब वह घर पर था तो टहणा व अशोक का सीरी दोनों हाथ में डंडे लेकर उसके घर आए और उस पर हमला कर घायल कर दिया। इस मामले में भूना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा