कल्याण गुरुकुल के 24 छात्रों को मिली नौकरी, संस्थान में दी गई विदाई
खूंटी, 3 अप्रैल (हि.स.)। कल्याण गुरुकुल खूंटी में गुरुवार को इलेक्ट्रिशियन ट्रेड (बैच नंबर 78) के छात्रों के लिए ऑफर लेटर वितरण और विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर तोरपा के प्रखंड विकास अधिकारी नवीन चंद्र झा और गुरु
कल्याण गुरुकुल के 24 छात्रों को मिली नौकरी, संस्थान में दी गई विदाई


खूंटी, 3 अप्रैल (हि.स.)। कल्याण गुरुकुल खूंटी में गुरुवार को इलेक्ट्रिशियन ट्रेड (बैच नंबर 78) के छात्रों के लिए ऑफर लेटर वितरण और विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर तोरपा के प्रखंड विकास अधिकारी नवीन चंद्र झा और गुरुकुल के वरीय प्राचार्य किशोर चंद्र मोहंती ने हरी झंडी दिखाकर छात्रों को उनके नए सफर के लिए रवाना किया।

इस बैच के 24 छात्रों को बेंगलुरु स्थित शोभा लिमिटेड में नौकरी मिली है, जो उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। मुख्य अतिथि नवीन चंद्र झा ने छात्रों को अनुशासन, मेहनत और कार्यस्थल पर समर्पण के महत्व को समझाते हुए कहा कि यह अवसर उनके जीवन में सफलता की नई राहें खोलेगा।

उन्होंने छात्रों को सुरक्षा मानकों का पालन करने और अपने कौशल के निरंतर विकास पर जोर देने की प्रेरणा दी।

प्राचार्य केसी मोहंती ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह नौकरी उनके करियर की पहली सीढ़ी है और यदि वे मेहनत और लगन से काम करेंगे, तो उन्हें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।

उन्होंने छात्रों से स्वयं को निरंतर सीखने का आग्रह किया। इस अवसर पर प्रदीप विश्वास, चंदन कुमार, मो आलमगीर, सदसिवन गोपालन, रमेश चंद्र जेना, वेद प्रकाश सहित अन्य उपस्थित थे। सभी ने छात्रों को शुभकामनाए देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा