Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 03 अप्रैल (हि.स.)। उत्पाद विभाग की टीम ने नामकुम थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में अवैध शराब के अड्डों पर छापेमारी की। सहायक आयुक्त उत्पाद, रांची के निर्देश पर गुरुवार को हेसापीढ़ी गांव में नदी किनारे और खेतों में संचालित चुलाई शराब के अड्डों को नष्ट किया गया।
सहायक आयुक्त उत्पाद अरुण कुमार मिश्रा के अनुसार, इस कार्रवाई में 10 अवैध शराब अड्डों को ध्वस्त किया गया, जबकि 12,000 किलो जावा महुआ नष्ट कर दिया गया। साथ ही, 400 लीटर चुलाई शराब जब्त की गई।
इस कार्रवाई के बाद छह आरोपितों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है, जबकि अन्य आरोपितों की छानबीन जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे