राजगढ़ः अवैध महुआ से भरा ट्रक पकड़ाया, व्यापारी पर लगाया जुर्माना
राजगढ़, 27 अप्रैल (हि.स.)। मंडी बोर्ड की फ्लाइंग स्कवाॅड टीम ने रविवार शाम ब्यावरा नगर स्थित पेट्रोलपंप के सामने से एक आयशर ट्रक को पकड़ा, जिसमें अवैध 58 क्विंटल महुआ मिला, जिसकी कीमत 2 लाख 8 हजार 800 रुपए बताई गई है। बोर्ड टीम ने व्यापारी के खिलाफ क
ट्रक पकड़ाया, व्यापारी पर लगाया जुर्माना


राजगढ़, 27 अप्रैल (हि.स.)। मंडी बोर्ड की फ्लाइंग स्कवाॅड टीम ने रविवार शाम ब्यावरा नगर स्थित पेट्रोलपंप के सामने से एक आयशर ट्रक को पकड़ा, जिसमें अवैध 58 क्विंटल महुआ मिला, जिसकी कीमत 2 लाख 8 हजार 800 रुपए बताई गई है।

बोर्ड टीम ने व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया है। जानकारी के अनुसार मंडी बोर्ड की फ्लाइंग स्कवाॅड टीम ने ब्यावरा नगर स्थित एसी पेट्रोलपंप के सामने से घेराबंदी कर आयशर ट्रक को पकड़ा, जो जामनेर से पचोर तरफ जा रहा था, तलाशने पर वाहन में 58 क्विंटल महुआ मिला, जिसका मंडी ट्रेक्स नही चुकाया गया था, जिसकी कीमत दो लाख 8 हजार 800 रुपए है।

टीम ने व्यापारी श्रीनिवास हीरालाल पर कार्रवाई कर पांच गुना जुर्माना लगाया है। मंडी बोर्ड नियमों के अनुसार बिना ट्रैक्स चुकाए माल का परिवहन करना गैरकानूनी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक