आईपीएल टिकट की कालाबाजारी करते दो गिरफ्तार
राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के मैच के 56 टिकट रिकवर
आईपीएल टिकट की कालाबाजारी करते दो गिरफ्तार


जयपुर, 27 अप्रैल (हि.स.)। सवाई मानसिंह स्टेडियम में 28 अप्रैल (सोमवार) को राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला गुजरात टाइटंस से होगा। इस मैच के टिकटों की कालाबाजारी कर दो आरोपिताें को लाल कोठी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों से 56 टिकट रिकवर किए गए हैं। एक कार भी बरामद की है।

पुलिस उपायुक् जयपुर पश्चिम तेजस्वनी गौतम ने बताया कि आईपीएल मैच में टिकटों की कालाबाजारी को रोकने के लिए सभी थानों को निर्देशित किया गया था। 26 अप्रेल को सीएसटी के कॉन्स्टेबल प्रदीप की सूचना पर संदीप नाटाणी (45) पुत्र गोविंद दास नाटाणी निवासी चौड़ा रास्ता थाना कोतवाली जयपुर और चंद्र प्रकाश (26) पुत्र नारायण निवासी कंवर नगर थाना ब्रह्मपुरी को पकड़ा गया।

संदीप नाटाणी के पास मिले सफेद लिफाफे को चेक किया तो उसमें 28 अप्रैल को होने वाले आईपीएल मैच के 40 टिकट थे। हर टिकट 2400 रुपये का था। इनके सीरियल नंबर 164433 से 164472 तक थे। चन्द्र प्रकाश के पास मिले सफेद लिफाफे को चेक किया तो उसमें 28 अप्रैल के मैच के 16 टिकट प्रत्येक टिकट 3200 रुपये के मिले। जिसके सीरियल नंबर 164543 से 164558 तक कुल 16 टिकट मिले। दोनों ने पूछताछ में बताया कि 2400 रुपए के टिकट ये लोग 4 हजार और 3200 रुपये के टिकट 5 हजार रुपये में ब्लैक में बेच रहे थे। प्रिन्ट रेट से अधिक रुपए में टिकट बेच कर धोखाधड़ी कर रुपये कमाने पर इन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश