(अपडेट) सीएम योगी ने गंगा एक्सप्रेसवे और हवाई पट्टी का किया निरीक्षण
शाहजहांपुर, 27 अप्रेल (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को शाहजहांपुर की तहसील जलालाबाद के ग्राम पीरु के पास गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने 3.50 किमी. लंबी नवनिर्मित हवाई पट्टी का भी निरीक्ष
निरीक्षण करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


शाहजहांपुर, 27 अप्रेल (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को शाहजहांपुर की तहसील जलालाबाद के ग्राम पीरु के पास गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने 3.50 किमी. लंबी नवनिर्मित हवाई पट्टी का भी निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे का निर्णय 2019 के प्रयागराज कुंभ में लिया गया था, ताकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश को गंगा एक्सप्रेस के माध्यम से प्रयागराज तक जोड़ा जाए। यह 594 किलोमीटर लंबा, सिक्स लेन (भविष्य में आठ लेन के लिए तैयार) एक्सप्रेसवे पश्चिमी उत्तर प्रदेश को प्रयागराज से जोड़ने का महत्वपूर्ण माध्यम बनेगा। जिसका 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।

उन्होंने बताया कि परियोजना के लिए 18,000 एकड़ भूमि किसानों से खरीदी गई है, जिसकी लागत 36,230 करोड़ रुपये रही। यूपीडा ने इस परियोजना में निवेश कर निर्माण कार्य कराया गया है। देश के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे के रूप में उभरते गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण चार पैकेजों में किया जा रहा है और इसका कार्य नवंबर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा।

उन्होंने, बताया कि शाहजहांपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर की हवाई पट्टी तैयार की गई है, जिसका उपयोग आपातकालीन स्थितियों में ऐरोप्लेन की लैंडिंग और टेक-ऑफ के लिए किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त इस पट्टी का उपयोग एंबुलेंस, इमरजेंसी सेवा के लिए भी किया जा सकता है।

गंगा एक्सप्रेसवे को फर्रुखाबाद, आगरा और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। साथ ही, एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए कई औद्योगिक क्लस्टर विकसित किए जा रहे हैं, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि महाकुंभ के दृष्टिगत मेरठ से हरिद्वार, काशी, पूर्वांचल, गाजीपुर, शक्तिनगर एवं सोनभद्र तक भी कनेक्टिविटी परियोजनाएं विकसित की जाएंगी। उन्होंने घोषणा की कि 2 मई को गंगा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों का ऐतिहासिक लैंडिंग शो आयोजित किया जाएगा।

इस दौरान वित्तीय एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्ग निर्देशन में प्रदेश की बीते आठ वर्षों में लोगों की सोच बदली है। प्रदेश में विकास का पहिया घूमा है। अन्य प्रांतों में भी लोगों की मांग है कि योगी जैसी सरकार हो। मुख्यमंत्री ने शाहजहांपुर को 12 से अधिक विकास कार्यों की सौगात दी जा चुकी हैं।

मुख्य सचिव मनोज सिंह ने कहा कि 594 किलोमीटर गंगा एक्सप्रेस-वे जनपद मेरठ से हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ एवं प्रयागराज तक बना है। 2 नवंबर 2025 को कार्य पूर्ण होने पर जनता के लिए लोकार्पण किया जाएगा। 36,230 करोड़ की लागत से बने गंगा एक्सप्रेसवे की कार्यदाई संस्था ने 30 वर्ष की गारंटी होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमित कुमार शर्मा