मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
लखनऊ, 27 अप्रैल(हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गंगा एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री योगी ने हरदोई जिले के बिलग्राम में गंगा एक्सप्रेसवे कार्यों का जायजा लिया। एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य में गुणवत्ता एवं समयबद्धता का पालन
गंगा एक्सप्रेस—वे के निर्माण कार्यो का निरीक्षण करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


लखनऊ, 27 अप्रैल(हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गंगा एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री योगी ने हरदोई जिले के बिलग्राम में गंगा एक्सप्रेसवे कार्यों का जायजा लिया। एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य में गुणवत्ता एवं समयबद्धता का पालन करते हुए मुख्यमंत्री ने बचे हुए कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिये।

हरदोई जिले से निकलकर मुख्यमंत्री हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के आलमनगर बांगर में गंगा एक्सप्रेसवे के कार्यों को देखने पहुंचें। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह से गंगा एक्सप्रेसवे के संबंध में आवश्यक जानकारी ली। मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री को यथास्थिति से वाकिफ कराया। सीएम ने वहां मौजूद श्रमिकों एवं अभियंताओं से सीधी वार्ता की और उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्रमिकों के साथ फोटो खिंचवाई।

गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों का​ निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री कुछ ही क्षणों के बाद शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद स्थित एक्सप्रेसवे स्थल पहुंचें। जहां उन्हाेंने प्रोजक्ट प्रोग्रेस फोटो आफ गंगा एक्सप्रेसवे (एक्सप्रेसवे के चित्रों) को देखा। वहीं मुख्यमंत्री ने गंगा एक्सप्रेसवे प्रोजक्ट से जुड़े अधिकारियों को कार्य के प्रति सजग रहने की बातों को रखते हुए सम्बोधित भी किया। इस दाैरान मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र