नासिक में तेंदुए के हमले से घायल छात्रा की मौत
मुंबई, 26 अप्रैल (हि.स.)। नासिक के डिंडोरी तहसील के वानरवाड़ी इलाके में तेंदुए के हमले में 20 वर्षीय कॉलेज छात्रा पायल राजेंद्र चव्हाण की मौत हो गई। इस घटना से वानरवाड़ी परिसर में शोक का माहौल व्याप्त है। इस घटना की छानबीन डिंडोरी पुलिस कर रही है। प
नासिक में तेंदुए के हमले से घायल छात्रा की मौत


मुंबई, 26 अप्रैल (हि.स.)। नासिक के डिंडोरी तहसील के वानरवाड़ी इलाके में तेंदुए के हमले में 20 वर्षीय कॉलेज छात्रा पायल राजेंद्र चव्हाण की मौत हो गई। इस घटना से वानरवाड़ी परिसर में शोक का माहौल व्याप्त है। इस घटना की छानबीन डिंडोरी पुलिस कर रही है।

पुलिस के अनुसार पायल चव्हाण एमवीआईपीआर कॉलेज में पढ़ रही थी। शुक्रवार को शाम को पायल जानवरों के लिए चारा लेने खेत में घास काटने गई थी। अचानक खेत में छिपे तेंदुए ने पायल पर हमला कर दिया, लेकिन पायल के चिल्लाने से गांववाले मौके पर पहुंचे, जिससे तेंदुआ जख्मी पायल को छोड़ भाग गया। इस घटना में जख्मी पायल को तत्काल डिंडोरी ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही डिंडोरी पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन की। डिंडोरी पुलिस ने इस संबंध में वन विभाग को सूचित कर दिया है और तेंदुए को पकडऩे का प्रयास किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव