पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर युवा लुटेरे
कानपुर, 26 अप्रैल (हि.स.)। हरबंश मोहाल थाने की पुलिस ने युवक से लूट करने के आरोप में तीन शातिर लुटेरों को धर दबोचा है। तीनों इलाके के ही रहने वाले युवा हैं। बीते गुरुवार की देर रात पोस्टर लगाने वाले युवक के साथ चेन और मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दि
पुलिस की गिरफ्त में आरोपित लूटेरे


कानपुर, 26 अप्रैल (हि.स.)। हरबंश मोहाल थाने की पुलिस ने युवक से लूट करने के आरोप में तीन शातिर लुटेरों को धर दबोचा है। तीनों इलाके के ही रहने वाले युवा हैं।

बीते गुरुवार की देर रात पोस्टर लगाने वाले युवक के साथ चेन और मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी शनिवार को एडीसीपी ईस्ट मनोज कुमार पांडेय ने दी।

घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस उपायुक्त मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि एक निजी विज्ञापन कंपनी में काम करने वाले पीड़ित अंश कपूर गुरुवार की देर रात एक्सप्रेस रोड में दीवारों पर पम्पलेट चिकपा रहे थे। इसी दौरान तीन लड़के आये और उनके साथ गाली-गलौच और मारपीट करनी शुरू कर दी। इसके बाद उनका मोबाइल और गले मे पहनी हुई चांदी की चेन लूट ले गए। घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इस आधार तीन पुलिस आरोपितों को चिन्हित कर 24 घण्टे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लूटा हुआ मोबाइल और चेन बरामद कर लिया है।

पकड़े गए आरोपितों की पहचान हरबंश मोहाल निवासी बिरजू उर्फ अमर, हरषु उर्फ हर्ष और राज खान के रूप में हुई है। तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप