Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
एवोंडेल (लॉस एंजिल्स)।, 26 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय मूल के गोल्फर साहिथ थीगला और उनके साथी आरोन राय ने ज्यूरिख क्लासिक ऑफ न्यू ऑरलियन्स के दूसरे राउंड में 69 का स्कोर खेलते हुए टॉप-10 में जगह बना ली है। दोनों ने शुक्रवार को अल्टरनेट शॉट फॉर्मेट में शानदार खेल दिखाया।
थीगला और राय की जोड़ी ने पहले होल पर बर्डी, दूसरे होल पर 10 फीट की ईगल और सातवें होल पर एक और बर्डी जमाई। हालांकि, उन्होंने पांचवें होल पर एक शॉट गंवाया, लेकिन बाकी सभी होल, खासकर पिछली नौ होल्स को पार खेलते हुए सुरक्षित निकाल लिया।
दूसरी ओर, साहिथ थीगला के साथ ही हीरो के साथ करार करने वाले अक्षय भाटिया इस टूर्नामेंट में कार्सन यंग के साथ खेल रहे थे, लेकिन वे कट पार नहीं कर सके।
पीजीए टूर के रूकी खिलाड़ी इसाइआह सलिंडा और केविन वेलो ने अल्टरनेट शॉट फॉर्मेट में 3-अंडर 69 का स्कोर खेला और लीड बरकरार रखी। उनका कुल स्कोर 17-अंडर 127 है। गुरुवार को उन्होंने बेटर-बॉल फॉर्मेट में 58 का रिकॉर्ड स्कोर बनाया था। एंड्रयू नोवाक और बेन ग्रिफिन 66 के स्कोर के साथ उनसे सिर्फ एक शॉट पीछे हैं। टीमें शनिवार को बेटर बॉल और रविवार को फिर से अल्टरनेट शॉट फॉर्मेट में खेलेंगी।
डिफेंडिंग चैंपियन रोरी मैकइलरॉय और शेन लॉरी ने 69 का स्कोर किया और 11-अंडर स्कोर के साथ 16वें स्थान पर बने हुए हैं। दोनों ने शुरुआत में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहले 12 होल्स में 6-अंडर का स्कोर बनाया, लेकिन आखिरी छह होल्स में तीन शॉट गंवाए। डेनमार्क के जुड़वां भाई निकोलाई और रास्मस होइगार्ड 70 का स्कोर खेलकर 15-अंडर स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने गुरुवार को शानदार 59 का स्कोर बनाया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे