Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धमतरी, 26 अप्रैल (हि.स.)। धमतरी जिले के मगरलोड ब्लाक में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के विरोध में महाव्यापारी संघ मगरलोड के सदस्यों ने शनिवार को आतंकवादियों का पुतला जलाकर विरोध जताया। आतंकवादियों के पुतले को बाजार चौक से घसीटते व जूता चप्पल से मारते हुए जोर-शोर से नारेबाजी करते हुए पूरे नगर का भ्रमण किया। नगर के मुख्य चौक जय स्तंभ चौक पर पुतला दहन किया। इस दौरान हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट मौन रखकर उन्हें नमन किया गया। व्यापारियों ने आतंक के खिलाफ जन आक्रोश जताया। उन्होंने कहा कि भारत की नागरिक आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए संकल्पबद्ध है। देशवासियों से एकजुट होकर आतंक के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने की अपील की गई। इस अवसर पर महाव्यापारी संघ अध्यक्ष विश्वजीत साहू, उपाध्यक्ष देवेंद्र साहू, सचिव सुकदेव साहू, कोषाध्यक्ष संतोष साहू, मीडिया प्रभारी ज्ञानदेव साहू, सलाहकार राजू चंद्राकर, देवराज देवांगन, यादराम गायकवाड़, पूर्व अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, भीम यादव, कोमल साहू, मैनसिंह हिरवानी, घनश्याम बिंझेकर, लोकेश कंसारी, ओंकार साहू, राजकुमार साहू, राजू राव, अजय साहू, मोतीराम सहित सैकड़ों की संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा