Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फिरोजाबाद, 26 अप्रैल (हि.स.)। थाना उत्तर पुलिस टीम ने शनिवार को गुमशुदा मासूम को 24 घण्टे के अन्दर सकुशल खोजकर परिजनों के सुपुर्द किया है। मासूम बच्चे को पाकर परिजनों के चेहरे पर मुस्कान आई है।
थाना उत्तर क्षेत्र के कुशवाह नगर न्यू रामगढ़ वाली गली न0 5 जलेसर रोड निवासी प्रमोद सिंह कुशवाह ने 26 अप्रैल को थाना उत्तर पर सूचना दी कि उनका 5 वर्षीय बेटा 25 अप्रैल की रात करीब 08 से 09 बजे के बीच वाटिका रिसोर्ट जलेसर रोड में शादी कार्यक्रम मे खाना खाने गया था। वहीं पर खाना खाते समय भीड़-भाड़ मे अपनी बहन से बिछड़ कर खो गया है। जिसकी काफी तलाश करने के बाद भी कोई पता नहीं चल सका है। सूचना पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच के साथ ही बच्चे की तलाश में जुट गई।
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन मुस्कान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बालक की सकुशल बरामदगी हेतु तीन पुलिस टीमें गठित की। थाना प्रभारी उत्तर राजेश कुमार पाण्डेय ने पुलिस टीम के साथ गुमशुदा 05 वर्षीय बालक को प्रभावी कार्यवाही करते हुए 24 घण्टे में सकुशल बरामद किया है। पुलिस टीम ने बच्चे को परिवारीजनों के सुपुर्द किया है।
बालक के परिवारीजनों द्वारा फिरोजाबाद पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा कर धन्यवाद व्यक्त किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़