कोरबा : कटघोरा पुलिस ने किया कबाड़ चोरी के आरोप में तीन आरोपित गिरफ्तार
कोरबा, 26 अप्रैल (हि . स.)। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन पर जिले में अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आज कटघोरा थाना क्षेत्र में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने किया कबाड़ चोरी के आरोप में तीन आरोपितों को आज गिरफ्
कटघोरा पुलिस ने किया कबाड़ चोरी के आरोप में तीन आरोपी गिरफ्तार


कटघोरा पुलिस ने किया कबाड़ चोरी के आरोप में तीन आरोपी गिरफ्तार


कोरबा, 26 अप्रैल (हि . स.)। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन पर जिले में अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आज कटघोरा थाना क्षेत्र में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने किया कबाड़ चोरी के आरोप में तीन आरोपितों को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया ।

प्रार्थी शांति नगर बाकीमोंगरा निवासी दिलीप कुमार सूर्यवंशी (49 वर्ष) ने थाना कटघोरा में शिकायत दर्ज कराई थी कि एसईसीएल बगदेवा परियोजना में स्थापित बीएसएनएल टावर और वर्कशॉप से कीमती सामान चोरी हो गया है। शिकायत के आधार पर थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने विशेष टीम गठित कर त्वरित जांच शुरू की।

जांच के दौरान पुलिस ने चोरी के मामले में तीन आरोपितों विकास टंडन, रामसाय, और विजय मंझवार को गिरफ्तार किया।आरोपितों के कब्जे से चोरी का माल बरामद किया गया, जिसमें टावर में लगे लोहे के एंगल, वर्कशॉप से चोरी किए गए रॉड, प्लेट, नट-बोल्ट सहित अन्य लोहे का सामान शामिल है। साथ ही आरोपियों के पास से एक छोटा हाथी वाहन (क्रमांक CG 12 BK 6806) भी जब्त किया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपितों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार आरोपित

01. विकास टंडन पिता देवप्रकाश टंडन उम्र 20 वर्ष साकिन दर्री निलगिरी थाना दर्री जिला कोरबा छ.ग.।

02. रामसाय पिता फागुराम उम्र 19 वर्ष साकिन लेमरु कपुरवा थाना लेमरू, जिला कोरबा छ.ग.।

03. विजय मंझवार पिता हरन सिह मंझवार उम्र 22 वर्ष साकिन गढ़ उपरोड़ा थाना लेगरु जिला कोरबा छ.ग.।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी