स्वाट व बबीना पुलिस ने पकड़ा एक करोड़ की कीमत का गांजा
काजू के छिलकों में छुपा कर तस्करी को ले जा रहे 311 किग्रा अवैध गाँजे संग अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार झांसी, 26 अप्रैल (हि.स.)। स्वाट,सर्विलांस व बबीना थाना पुलिस की सयुंक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने काजू के छिलकों में छुपा कर तस्करी को ल
जानकारी देते एसएसपी


काजू के छिलकों में छुपा कर तस्करी को ले जा रहे 311 किग्रा अवैध गाँजे संग अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

झांसी, 26 अप्रैल (हि.स.)। स्वाट,सर्विलांस व बबीना थाना पुलिस की सयुंक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने काजू के छिलकों में छुपा कर तस्करी को ले जा रहे 311 किग्रा अवैध गाँजे संग एक अन्तर्राज्यीय तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। बरामद अवैध गांजे की कीमत बाजार में एक करोड़ रुपये बताई जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को थाना बबीना पुलिस टीम द्वारा स्वाट, सर्विलांस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ललितपुर हाइवे पर एक ट्रक में अवैध गांजे की तस्करी की जा रही है। सूचना पर सक्रिय हुई टीम ने ललितपुर हाइवे पर गोविन्दम ढाबा के किनारे खड़े ट्रक क्रमांक पीबी 13 एबी 3517 की तलाशी ली। तलाशी के दौरान आनाकानी करने पर ट्रक चालक विनोद कुमार पुत्र राम नक्षत्र प्रसाद निवासी जहू परसिया थाना नियर पकड़ी बाजार जिला देवरिया हाल पता जीवन नगर गली नम्बर 15 हाउस नम्बर 199 फोकल प्वाइन्ट लुधियाना उम्र करीब 27 वर्ष को हिरासत में लेकर पूंछताछ की तो वह टूट गया। तलाशी के दौरान कब्जे से ट्रक क्रमांक पीबी 13 एबी 3517 में काजू के छिलके के नीचे ट्रक की बॉडी में पटरों के नीचे छिपाकर ले जा रहे 300 पैकेट गाँजा कुल 311.437 कि0ग्रा0 बरामद किया गया।

गाँजे के सम्बन्ध में पूछने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह उक्त गाँजा उड़ीसा सोनपुरा से लाकर लुधियाना में ले जाकर बेचने जा रहा था। तस्करी का यह कार्य वह अपने साथी, जिसका नाम पण्डित निवासी लुधियाना है, के साथ मिलकर इसी ट्रक से करता है। इस बार उसे कुछ काम था तो वह नहीं आया। ट्रक में जहाँ गाँजा छुपाया गया है। उस ढाँचे को उडीसा में बनवाया गया था।

उक्त मामले में गिरफ्तार तस्कर व फरार साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया