ड्रग तस्करी में थाने से रिहाई हेतू पीएसआय ने ली 50,000 रु की रिश्वत
मुंबई,26 अप्रैल ( हि,. स,.) । मीरा भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्त क्षेत्र में नयानगर पुलिस स्टेशन के पुलिस उप निरीक्षक 56वर्षीय रामनाथ ठमाजी तांदलकर को ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो ने कल देर रात लगभग नौ बजे के दरम्यान शिकायतकर्ता से पचास हजार रुपए की रिश
ड्रग तस्करी में थाने से रिहाई हेतू पीएसआय ने ली 50,000 रु की रिश्वत


मुंबई,26 अप्रैल ( हि,. स,.) । मीरा भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्त क्षेत्र में नयानगर पुलिस स्टेशन के पुलिस उप निरीक्षक 56वर्षीय रामनाथ ठमाजी तांदलकर को ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो ने कल देर रात लगभग नौ बजे के दरम्यान शिकायतकर्ता से पचास हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो के पुलिस निरीक्षक विजय कांबले ने आज बताया कि शिकायतकर्ता के भाई को अवैध नशीला पदार्थ एम डी पाउडर की तस्करी कर बिक्री करने के आरोप में विगत 19अप्रैल 2025को नयानगर पुलिस स्टेशन में गिरफ्तार किया गया था।शिकायतकर्ता के भाई को पुलिस स्टेशन से रिहाई हेतू पीएसआय तांदलकर ने सत्तर हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।इसी बीच शिकायतकर्ता ने ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो से इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी।इसी बीच पुलिस उप निरीक्षक 56वर्षीय रामनाथ ठमाजी तांदलकर ने शिकायतकर्ता से मांगी गई रिश्वत की राशि सत्तर हजार रुपए के बदले में कम कर पचास हजार रुपए कल 25अप्रैल को देने के लिए कहा था।कल 25अप्रैल को देर रात लगभग नौ बजे पुलिस उप निरीक्षक 56वर्षीय रामनाथ ठमाजी तांडलकर तांदलकर शिकायतकर्ता पांच सौ रुपए के बंडल के रूप में 50हजार रुपए की रिश्वत ले रहे थे ठाणे ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किए गए।ब्यूरो द्वारा यह भी बताया गया है कि शिकायतकर्ता ने जो पुलिस उप निरीक्षक तांदलकर को जो पचास हजार रुपए की रिश्वत दी गई उसमें पांच हजार के 500रु के नोट भारतीय मुद्रा के थे।लेकिन उस बंडल में 500के 90 नकली नोट थे,जो कि 45हजार रुपए थे , यह बच्चों के खेलने वाले नोट ही थे।इसके बाद ठाणे ब्यूरो ने नयानगर पुलिस स्टेशन में कल रात 9बजकर 21मिनट पर रिश्वत लेने पर मामला दर्ज कराया गया है।यह कार्यवाही ठाणे ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक शिवराज पाटील के मार्गदर्शन में की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा