Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वाराणसी, 26 अप्रैल (हि.स.)। शिवपुर के खुशहाल नगर स्थित एक स्कूल में 12वीं के छात्र हेमंत पटेल की हत्या मामले में शनिवार को प्रदर्शन कर रही अपना दल (कमेरावादी) की नेत्री और सिराथू विधायक डॉ. पल्लवी पटेल तथा उनके समर्थकों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
भेलूपुर पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने, सड़क जाम करने और अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि विधायक को पूर्व में ही धरना-प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई थी।
डीसीपी के अनुसार, प्रशासन ने उन्हें सूचित किया था कि किसी भी प्रकार का ज्ञापन जिला कलेक्ट्रेट में दिया जा सकता है, और यदि धरना देना है तो इसके लिए शास्त्री घाट निर्धारित स्थल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय के पास प्रदर्शन की अनुमति नहीं है।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को खुशहाल नगर स्थित एक निजी स्कूल में छात्र हेमंत पटेल की कनपटी में गोली लगने से मृत्यु हो गई थी। छात्र के पिता, अधिवक्ता कैलाश चंद्र वर्मा ने स्कूल प्रबंधन समेत तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस घटना के बाद अधिवक्ताओं और अपना दल (कमेरावादी) के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया, आरोप लगाते हुए कि मामले में लीपापोती की जा रही है और भाजपा आरोपितों को संरक्षण दे रही है।
इसी सिलसिले में विधायक पल्लवी पटेल अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय को ज्ञापन देने जा रही थीं। लेकिन कार्यालय के पास पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक दिया। इस पर विधायक अपने समर्थकों के साथ सड़क पर ही धरने पर बैठ गईं। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस हुई, और विधायक ने बैरिकेडिंग पार करने की कोशिश भी की, जिसे महिला पुलिसकर्मियों ने रोक दिया। आख़िरकार कुछ देर तक चले हंगामे के बाद, विधायक ने पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा और अपने समर्थकों के साथ वहां से चली गईं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी