विधायक बालमुकुंदाचार्य पर चला पार्टी के अनुशासन का डंडा, अध्यक्ष राठौड़ ने मांगा स्पष्टीकरण
जयपुर, 26 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य भड़काऊ नारे लगाने के मामले में घिरते नजर आ रहे हैं। विधायक खिलाफ पहले मामला दर्ज हुआ तो अब पार्टी ने भी इस मामले सख्ती दिखाई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने विधायक बालमुकुंदाचार्य को नोटिस द
भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य


जयपुर, 26 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य भड़काऊ नारे लगाने के मामले में घिरते नजर आ रहे हैं। विधायक खिलाफ पहले मामला दर्ज हुआ तो अब पार्टी ने भी इस मामले सख्ती दिखाई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने विधायक बालमुकुंदाचार्य को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि विधायक बालमुकुंदाचार्य से फोन पर बात हुई है। पार्टी ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। राठौड़ ने कहा कि किसी जनप्रतिनिधि को ऐसा करना शोभा नहीं देता। यह मामला संवेदनशील है। जनप्रतिनिधियों को ऐसे कृत्यों से बचाना चाहिए। जनप्रतिनिधि का दायित्व सबसे सामंजस्य बिठाकर चलना है, यदि कोई जनप्रतिनिधि ऐसा कुछ करे, जिससे कि आपसी सद्भावना बिगड़े, यह उचित नहीं है।

राठौड़ ने कहा कि विधायक बालमुकुंदाचार्य ने भी इस मामले में खेद व्यक्त किया है। आतंकवाद के खिलाफ देश का हर एक नागरिक खड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कायराना हरकत का जवाब देने के लिए कड़े कदम उठाने को तैयार हैं। इस समय पूरे देश के लोगों को एकजुट होने की जरूरत है.

उधर, विधायक बालमुकुंद आचार्य ने ने कहा कि उम्मीद थी कि इस आतंकवाद के खिलाफ सभी समाज के लोग एकजुट होकर खड़े होंगे, लेकिन मेरे खिलाफ गलत एफआईआर दर्ज करा दी गई है। एफआईआर की जब जांच होगी तो सच्चाई सामने आ जाएगी, लेकिन यह वक्त सभी समाज को एक साथ खड़े होने का है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश