Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
श्रीभूमि(असम), 26 अप्रैल (हि.स.)। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के पक्ष में टिप्पणी करने वालों को सीधे जेल भेजा जाएगा और अच्छी दवाई एवं ट्रीटमेंट मिलेगा। यह सख्त चेतावनी असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने शनिवार को श्रीभूमि जिले के नीलामबाजार में एक विशाल भाजपा रैली में दी। वे यहां पंचायत चुनाव प्रचार के सिलसिले में पहुंचे थे।
मुख्यमंत्री ने पहलगाम में हुए हिंदुओं के नरसंहार की निंदा करते हुए कहा कि देश के हित में हिंदू-मुस्लिम भेदभाव भुलाकर सभी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का समर्थन करना चाहिए।
श्रीभूमि जिला भाजपा अध्यक्ष संजीव बनिक के नेतृत्व में आयोजित रैली में डॉ. सरमा ने कांग्रेस की कड़ी आलोचना करते हुए भाजपा के संकल्प पत्र में ग्राम्य क्षेत्रों के विकास के लिए किए गए वादों को विस्तार से बताया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 मई को उनकी सरकार के चार वर्ष पूरे हो जाएंगे। उन्होंने दावा किया कि राज्य में जो शांति कायम हुई है, उसकी तुलना कांग्रेस शासनकाल से नहीं की जा सकती। कांग्रेस के दौर में ‘सूता और कम्बल’ वाली राजनीति होती थी, आज विकास की राजनीति हो रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब कांग्रेस का चुनाव चिन्ह ‘लुंगी’ होना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में कोकराझाड़, ग्वालपाड़ा सहित कई जिलों में मुस्लिमों का कत्लेआम हुआ था, जबकि आज असम में शांति है।
आगे वादों का जिक्र करते हुए डॉ. सरमा ने कहा कि केंद्र सरकार ने 25 हजार करोड़ रुपये की लागत से गुवाहाटी से बारापानी, बारापानी से पाथरग्राम तक सड़क परियोजना शुरू की है, जिससे यात्रा केवल चार घंटे में पूरी होगी। रामकृष्णनगर मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निर्माण कार्य जल्द पूरा होगा और हैलाकांदी में एक नया मेडिकल कॉलेज बनेगा। बराक घाटी के तीनों जिलों में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खोले जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया कि हर विधानसभा क्षेत्र में 22 हजार अरुणोदय लाभार्थियों की संख्या बढ़ाकर 40 हजार की जाएगी, ताकि कोई गरीब वंचित न रहे।
डॉ. सरमा ने कहा कि जून महीने में वे फिर श्रीभूमि आएंगे और स्वयंसेवी समूह की महिलाओं को 10-10 हजार रुपये के चेक अपने हाथों से वितरित करेंगे।
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके कार्यकाल में राशन कार्ड का कोई मूल्य नहीं था, जबकि अब राशन कार्ड से न केवल मुफ्त राशन, बल्कि पांच लाख रुपये तक का बीमा भी मिलता है। कॉलेज में दाखिले के लिए अब पंचायत सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं होगी, राशन कार्ड ही काफी होगा।
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि 01 अक्टूबर से चावल, दाल, नमक आदि बाजार मूल्य से 30 रुपये सस्ता मिलेगा। रसोई गैस सिलेंडर 987 रुपये में मिलेगा, जबकि उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर की कीमत 550 रुपये होगी। इसके अलावा सामान्य गैस सिलेंडर 600 रुपये और उज्ज्वला सिलेंडर 250 रुपये में मिलेगा। साथ ही ट्यूटर, आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं तथा मिड-डे मील कर्मचारियों के मानदेय में भी वृद्धि की जाएगी।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश