नेपाल में दमखम दिखा गए मीरजापुर के शटलर, झटके 6 मेडल
--स्वदेश लौटते ही खिलाड़ियों का भव्य स्वागत मीरजापुर, 26 अप्रैल (हि.स.)। नेपाल के पोखरा में आयोजित इंडो-नेपाल यूथ स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप में मिर्जापुर के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने कमाल कर दिया। 21 से 25 अप्रैल तक चले इस रोमांचक टूर्नामेंट में मिर्जापुर
मेडल और ट्राफी के साथ खिलाड़ी।


--स्वदेश लौटते ही खिलाड़ियों का भव्य स्वागत

मीरजापुर, 26 अप्रैल (हि.स.)। नेपाल के पोखरा में आयोजित इंडो-नेपाल यूथ स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप में मिर्जापुर के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने कमाल कर दिया। 21 से 25 अप्रैल तक चले इस रोमांचक टूर्नामेंट में मिर्जापुर के जांबाज शटलरों ने तीन स्वर्ण और तीन रजत पदक जीतकर न सिर्फ अपने शहर का नाम रौशन किया, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का भी लोहा मनवाया।

यूथ स्पोर्ट्स एजुकेशन फेडरेशन इंडिया द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश यूथ स्पोर्ट्स एजुकेशन के सचिव प्रमोद श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि डबल्स मुकाबले में आर्यन मौर्य और अनुपम पाण्डेय की जोड़ी ने नेपाल के बसन्तो यापा और श्रीजन पौड़ी की जोड़ी को कड़ी टक्कर देते हुए 15-7, 11-15, 15-9 से शिकस्त दी और स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।

सिंगल्स मुकाबले भी कम रोमांचक नहीं रहे। अनुपम पाण्डेय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीजन पौड़ी को 15-7, 15-4 से हराकर व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीता। वहीं आर्यन मौर्य और आर्विन सिंह ने भी जोरदार खेल दिखाया, हालांकि दोनों को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। बालिका वर्ग में शिफाली यादव ने जबर्दस्त जुझारूपन दिखाया। लेकिन कांटे की टक्कर में रजत पदक उनके हिस्से आया।

जैसे ही विजेता खिलाड़ी शनिवार को मीरजापुर बस स्टैंड पर पहुंचे, वहां माहौल एकदम उत्सव में बदल गया। फूल-मालाओं से लदे खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत हुआ। शहर के गणमान्य नागरिकों ने गर्मजोशी से उनका अभिनंदन किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। स्वागत समारोह में शैलेश सिन्हा, शुशील मौर्य, पूजा गोयल, कीर्ति सिंह, प्रीति, राकेश तिवारी, हिमांशु, शेखू, अमरेश, सूरज, राजीव, राहुल, शुभम, विनय, दिनेश और सौरभ समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा