Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 26 अप्रैल (हि.स.)। बासनी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। फैक्ट्री में केमिकल स्टॉक होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया और इसकी चपेट में पास की दो अन्य फैक्ट्रियां भी आ गईं।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। हालांकि, आग पर अभी तक पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है।
फायर ऑफिसर प्रशांत सिंह ने बताया कि आज सुबह आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंची। फैक्ट्री में केमिकल मौजूद होने के कारण आग तेजी से फैली और नियंत्रण मुश्किल हो गया।
आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आसमान में धुएं का गुब्बार छा गया और जोधपुर के लगभग पांच किलोमीटर के दायरे में यह साफ नजर आने लगा।
घटना के बाद आस-पास की फैक्ट्रियों में काम कर रहे श्रमिकों में अफरा-तफरी मच गई और सभी लोग घबराकर बाहर की ओर दौड़ पड़े।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रशासन और फायर डिपार्टमेंट स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित