Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 26 अप्रैल (हि.स.)। चंडीगढ़ के नए पीसीए स्टेडियम में अपने पहले चार घरेलू मैच खेलने के बाद पंजाब किंग्स अब अपने दूसरे घरेलू मैदान एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में चार मई से 11 मई के बीच तीन मैच खेलेगा। धर्मशाला में चार और आठ मई को धर्मशाला में खेले जाने वाले पहले दो मैचों के ऑफलाइन टिकट 27 अप्रैल यानि कल रविवार से धर्मशाला में मिलना शुरू हो जाएंगे। चार मई को पहले मैच के लिए पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए 27 और 28 अप्रैल को टिकट काउंटर लगेंगे। वहीं दूसरे मैच में पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले मैच के लिए 30 अप्रैल और एक मई को टिकट की बिक्री होगी।
पंजाब किंग्स के एक प्रवक्ता ने बताया कि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच के लिए बॉक्स ऑफिस 27 और 28 अप्रैल को खुला रहेगा, जबकि दिल्ली कैपिटल्स के मैच के लिए ऑफलाइन टिकट 30 अप्रैल और एक मई को बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। बॉक्स ऑफिस स्टेडियम के गेट एमई 1 के बगल में स्थित होगा और टिकटों की बिक्री सुबह 11 बजे से शुरू होगी। काउंटर पर दिखाने के लिए व्यक्ति को एक वैध सरकारी आईडी साथ लानी होगी। सामान्य और आतिथ्य दोनों टिकट उपलब्ध होंगे और एक व्यक्ति अधिकतम दो टिकट खरीद सकता है।
गौर हो कि पंजाब किंग्स के धर्मशाला में तीन मैच होने हैं जिनमें 4 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ, 8 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ और 11 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच खेले जाने हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया