Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिमला, 26 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) अब अपने होटलों के लिए खाद्य सामग्री, ग्रोसरी, क्रोकरी और अन्य जरूरी सामान की खरीद सीधे हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम से करेगा। इस आशय का समझौता शनिवार को शिमला में दोनों निगमों के बीच पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आर.एस. बाली की मौजूदगी में संपन्न हुआ।
समझौते के तहत एचपीटीडीसी हर वर्ष 20 से 25 करोड़ रुपये की सामग्री खाद्य आपूर्ति निगम से खरीदेगा। अभी तक निगम बाजार से सालाना 30 से 40 करोड़ रुपये की खरीद करता रहा है। नई व्यवस्था के तहत खाद्य आपूर्ति निगम द्वारा एचपीटीडीसी को ए-ग्रेड गुणवत्ता वाली वस्तुएं निर्धारित मानकों के अनुरूप उपलब्ध करवाई जाएंगी। निगम द्वारा भुगतान एक से डेढ़ माह के भीतर किया जाएगा।
समझौते की जानकारी देते हुए आर.एस. बाली ने पत्रकार वार्ता में कहा कि इस पहल से एचपीटीडीसी को करोड़ों रुपये की बचत होगी और साथ ही बेहतर गुणवत्ता का सामान बाजार दरों से सस्ता मिलेगा। गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए दोनों निगमों ने मिलकर मानक तय किए हैं।
पर्यटन विकास निगम की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बाली ने बताया कि बीते ढाई वर्षों में एचपीटीडीसी ने अब तक का सर्वाधिक लाभ अर्जित किया है। निगम का वार्षिक कारोबार 78 करोड़ रुपये से बढ़कर 107 करोड़ रुपये तक पहुँच गया है। यह पहली बार है जब एचपीटीडीसी ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है, जबकि इस अवधि में प्रदेश प्राकृतिक आपदाओं जैसी चुनौतियों का भी सामना कर रहा था।
आर.एस. बाली ने यह भी कहा कि निगम के होटलों के नवीनीकरण की आवश्यकता है। इसके लिए सरकार से लगातार बातचीत की गई है। उन्होंने बताया कि एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) से 300 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्राप्त करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे होटलों के रिनोवेशन कार्यों को अंजाम दिया जाएगा। इसका लक्ष्य निगम के वार्षिक कारोबार को भविष्य में 300 करोड़ रुपये तक पहुँचाना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा