ग्लोबल कबड्डी लीग: पंजाबी टाइगर्स, मराठी वल्चर्स, तमिल लायंस और भोजपुरी लेपर्ड्स सेमीफाइनल में पहुंचे
गुरुग्राम, 26 अप्रैल (हि.स.)। गुरुग्राम विश्वविद्यालय में चल रही ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग (जीआईपीकेएल) में शनिवार को पुरुष वर्ग के लीग मुकाबलों का समापन हुआ। शानदार प्रदर्शन के दम पर पंजाबी टाइगर्स, मराठी वल्चर्स, तमिल लायंस और भोजपुरी लेपर्ड
ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग (जीआईपीकेएल)


गुरुग्राम, 26 अप्रैल (हि.स.)। गुरुग्राम विश्वविद्यालय में चल रही ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग (जीआईपीकेएल) में शनिवार को पुरुष वर्ग के लीग मुकाबलों का समापन हुआ। शानदार प्रदर्शन के दम पर पंजाबी टाइगर्स, मराठी वल्चर्स, तमिल लायंस और भोजपुरी लेपर्ड्स ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

पहला मुकाबला तमिल लायंस और हरियाणवी शार्क्स के बीच खेला गया, जिसमें लायंस ने शार्क्स को 63-32 के बड़े अंतर से शिकस्त दी। तमिल लायंस ने 33 रेड अंक और 22 टैकल अंक जुटाते हुए 8 ऑलआउट किए और मुकाबले पर पूरी तरह अपना दबदबा बनाया। हरियाणवी शार्क्स की दो सुपर टैकल की कोशिशें तमिल लायंस की आक्रामकता के आगे नाकाम रहीं।

दिन के दूसरे मुकाबले में भोजपुरी लेपर्ड्स ने पंजाबी टाइगर्स को 36-25 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। भोजपुरी लेपर्ड्स ने मजबूत डिफेंस के साथ 16 टैकल अंक और 14 रेड अंक जुटाए। वहीं, पंजाबी टाइगर्स मैच में वापसी की कोशिशों के बावजूद बढ़त बनाने में सफल नहीं हो सके।

लीग चरण के अंतिम मुकाबले में तेलुगू पैंथर्स ने मराठी वल्चर्स को 50-43 के नजदीकी मुकाबले में पराजित किया। दोनों टीमों ने बराबरी से 25-25 रेड अंक हासिल किए, लेकिन तेलुगू पैंथर्स के 17 टैकल अंक और 6 ऑलआउट निर्णायक साबित हुए। इस रोमांचक मुकाबले में पैंथर्स की दो सुपर रेड ने उन्हें जीत दिलाई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय