Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
झांसी, 26 अप्रैल (हि.स.)। शनिवार की शाम जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में आग लगने की सूचना पर हड़कम्प मच गया। अस्पताल में अफरा तफरी की स्थिति पैदा हो गई। भर्ती बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों को लेकर बाहर भागे। यहां ड्यूटी पर तैनात नर्स ने हिम्मत दिखाई और बच्चों को वार्ड से बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। किसी भी बच्चे की हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है।
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड और अस्पताल प्रसाशन ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया। वहीं, मौके पर पहुंचे एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, सीओ सिटी स्नेहा तिवारी व कोतवाल प्रभारी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने वार्ड को बंद कर दिया है। बच्चा वार्ड में भर्ती बच्चों को दूसरे इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। सूचना पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य समेत तमाम लोग भी पहुंचे।
गौरतलब है कि चंद माह पूर्व मेडिकल कॉलेज के शिशु गहन चिकित्सा कक्ष में भीषण आग लगने से डेढ़ दर्जन बच्चों की मौत हो गई थी। इसके चलते बच्चा वार्ड में आग लगने की सूचना ने पूरे महानगर में दहशत का माहौल पैदा कर दिया था।
इस सम्बंध में एसपी सिटी ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब साढ़े चार बजे शाम जानकारी मिली थी जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में आग लगी है। सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। किसी प्रकार की कोई जनहानि नही है।
वहीं मंडलीय प्रमुख अधीक्षक प्रमोद कटियार ने बताया कि बच्चा वार्ड के छत पर शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। सूखे पड़े पत्तों में आग पकड़ने के साथ ही जल्द ही इस पर काबू पा लिया गया था। बच्चा वार्ड में 5 से 12 वर्ष तक की उम्र के कुल 15-16 बच्चे भर्ती थे । सभी को इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया