Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 26 अप्रैल (हि.स.)। भारत की प्राचीन विरासत योग को वैश्विक खेल मंच पर स्थापित करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए केंद्रीय युवा कार्य एवं खेल मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने द्वितीय एशियन योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के उद्घाटन अवसर पर योगासन को वर्ष 2036 के ओलंपिक खेलों में शामिल कराने का संकल्प व्यक्त किया। दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित इस भव्य आयोजन ने भारत के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक गौरव को खेलों के माध्यम से दुनिया के सामने प्रस्तुत किया।
इस चैंपियनशिप का आयोजन योगासन भारत और एशियन योगासन फेडरेशन द्वारा, युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय, भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), दिल्ली सरकार और पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम में बाबा रामदेव, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव, संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, और अन्य प्रमुख गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में डॉ मांडविया ने कहा, योगासन की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती लोकप्रियता हमें आश्वस्त करती है कि शीघ्र ही इसे ओलंपिक में एक मान्यता प्राप्त खेल के रूप में देखा जाएगा। उन्होंने इस पहल को भारतीय युवाओं के लिए एक नई दिशा बताते हुए योगासन को संयम, अनुशासन और मानसिक संतुलन का प्रतीक बताया।
बाबा रामदेव ने अपने उद्बोधन में कहा, योगासन आज की युवा पीढ़ी को चकाचौंध और ग्लैमर से दूर रखते हुए एक विवेकपूर्ण और संतुलित जीवन शैली का मार्ग दिखाता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस पहल का समर्थन करते हुए एक संदेश भेजा, जिसमें उन्होंने इसे भारत की सांस्कृतिक धरोहर को विश्व मंच पर पुनः स्थापित करने का एक स्वर्णिम अवसर बताया। उन्होंने कहा, यह आयोजन हमारी साझा मानवता के लिए भारत के योगदान का प्रतीक है।
चैंपियनशिप में 20 से अधिक एशियाई देशों से आए 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। खिलाड़ियों ने न केवल अपने अद्भुत योग कौशल का प्रदर्शन किया, बल्कि विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से भी आपसी सद्भावना का संदेश दिया। आयोजन ने योगासन को एक खेल से आगे बढ़ाकर एक वैश्विक सांस्कृतिक आंदोलन का रूप दे दिया।
इस ऐतिहासिक पहल के साथ, 2026 एशियन गेम्स में योगासन के डेमो खेल के रूप में शामिल होने की तैयारी भी जोर पकड़ चुकी है, जो योग को वैश्विक खेल मंच पर स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय