Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शोणितपुर (असम), 26 अप्रैल (हि.स.)। चारद्वार ग्राम चिकित्सक और चिकित्सा कर्मचारियों की लापरवाही के चलते एक अस्पताल में गर्भवती महिला की मौत होने का आरोप लगा है। परिवारजनों का कहना है कि महिला को समय पर उचित इलाज नहीं मिला, जिसकी वजह से उसकी जान चली गई।
घटना के बाद परिजनों ने संबंधित पुलिस थाने में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने भी घटना पर दुख जताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
अस्पताल प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश