चोर को पकड़ने में बशिष्ठ पुलिस ने दिखाई तत्परता
गुवाहाटी, 26 अप्रैल (हि.स.)। बशिष्ठ पुलिस ने चोरी की एक शिकायत मिलने के महज 24 घंटे के भीतर कुख्यात चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए आरोपित की पहचान दीपज्योति कलिता उर्फ बाबू (19) के रूप में हुई है। गिरफ्तारी के बाद आरोपित से म
गिरफ्तार चोर की तस्वीर।


गुवाहाटी, 26 अप्रैल (हि.स.)। बशिष्ठ पुलिस ने चोरी की एक शिकायत मिलने के महज 24 घंटे के भीतर कुख्यात चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए आरोपित की पहचान दीपज्योति कलिता उर्फ बाबू (19) के रूप में हुई है।

गिरफ्तारी के बाद आरोपित से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने एक सर्च ऑपरेशन चलाया। यह अभियान महीबुल इस्लाम (55) के किराना दुकान में चलाया गया।

तलाशी के दौरान दुकान से कुछ चोरी के सामान बरामद किए गए और महीबुल इस्लाम को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश