बशिष्ठ पुलिस ने तीन चोरों को पकड़ा, चोरी का सामान और औजार जब्त
गुवाहाटी, 26 अप्रैल (हि.स.)। गुवाहाटी की बशिष्ठ पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों के पास से चोरी का सामान और चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले औजार बरामद हुए। पकड़े गए आरोपितों की पहचान हैस्टन अली (30), नसीर अली (27) और अनोवर अली (
बशिष्ठ पुलिस द्वारा पकड़े गए तीन चोरों की तस्वीर।


गुवाहाटी, 26 अप्रैल (हि.स.)। गुवाहाटी की बशिष्ठ पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों के पास से चोरी का सामान और चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले औजार बरामद हुए। पकड़े गए आरोपितों की पहचान हैस्टन अली (30), नसीर अली (27) और अनोवर अली (28) के रूप में हुई है। सभी आरोपित मूलतः नलबाड़ी और बरपेटा जिलों के निवासी हैं और वर्तमान में हातीगांव थाना क्षेत्र के खंका इलाके में रह रहे थे।

पुलिस ने उनके पास से फ्लेक्सिबल वायर, कटर, प्लायर, चाबी, झुमके और एक लॉकेट बरामद किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश