Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 26 अप्रैल (हि.स.)। जिला पोषण समिति की बैठक में जिलाधिकारी अनुज सिंह ने आइसीडीएस के तहत संचालित कार्यक्रम और अभियान की समीक्षा की। शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में डीएम ने कहा पोषण अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पोषण ट्रैकर एप पर वजन और लंबाई में गलती कर रहीं हैं। इसको लेकर सुपरवाइजर रेंडम पांच बच्चों के वजन और लंबाई का मिलान उनके द्वारा भरी गई जानकारी से मिलान करेंगे। ट्रैकर के माध्यम सही स्थिति का पता लगेगा।
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने बिलारी बाल विकास परियोजना अधिकारी की कार्यप्रणाली पर भी नाराजगी जताई। स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया। डीएम ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण ट्रैकर ऐप पर बच्चों की लंबाई और वजन करके उसके पोषण की स्थिति दर्ज की जा रही है। कुछ मामले ऐसे भी सामने आए हैं कि बच्चों का विवरण ठीक से नहीं भरा गया। इस लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घरों का भ्रमण नहीं कर रही हैं। ऐसी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की जानकारी करके उनके खिलाफ कार्रवाई कराएं।
वहीं विभागीय कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में बिलारी के बाल विकास परियोजना अधिकारी की लापरवाही आने पर डीएम ने नाराजगी जताई है। स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती गंभीर अति कुपोषित बच्चों की संख्या और उनके उपचार के बारे में जानकारी की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल