शादी-पार्टियों में सप्लाई को जा रहे दाे हजार आठ साै किलो नकली पनीर और 35 किलो घी पकड़ा
पुलिस ने नौ आरोपिताें को किया गिरफ्तार
शादी-पार्टियों में सप्लाई को जा रहे 2 हजार 800 किलो नकली पनीर और 35 किलो घी पकड़ा


जयपुर, 26 अप्रैल (हि.स.)। बस्सी थाना पुलिस ने मिलावटी पनीर और घी को ले जाते पांच पिकअप जब्त कर नौ आरोपिताें को गिरफ्तार किया गया है। आरोपिताें के पास से करीब 2 हजार 800 किलो मिलावटी पनीर और 35 किलोग्राम घी बरामद किया है। इनकी सप्लाई जयपुर में होने वाली शादी और पार्टियों में की जा रही थी।

आईपीएस अभिजीत पाटिल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि मिलावटी डेयरी उत्पादों की खेप जयपुर की ओर जा रही है। इस पर बस्सी थाना पुलिस ने टीम का गठन किया। टीम ने राजाधोक टोल प्लाजा के पास देर रात नाकाबंदी शुरू की। इस दौरान पुलिस ने पांच पिकअप गाड़ियों को रोका और चेक किया। चेकिंग के दौरान पिकअप में करीब 2800 किलोग्राम मिलावटी पनीर और 35 किलोग्राम नकली घी भरा हुआ था। इस पर पुलिस ने पांचों पिकअप जब्त कर मिलावटी उत्पाद बरामद कर लिए। पुलिस ने शिवदयाल, अरमान, साहिब खान, अंगद राम, हसन खान, रोहिताश, इरशाद, वारिश खान व मुस्तकीम मेव को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित मेवात व आस पास के इलाकों में मिलावटी पनीर व घी तैयार कर जयपुर शहर में सप्लाई करते है। पुलिस गिरफ्त में चल रहे आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे पहले भी इस तरह की सप्लाई कर चुके हैं। ये लोग शादी का ऑर्डर लेते हैं। माल एक- दो दिन में खप जाता है। किसी को पता भी नहीं चलता। दुकानों में सप्लाई इसलिए नहीं करते क्योंकि अगर माल काफी दिनों तक रुक जाता है। वह सड़ने लगता है। इसलिए मिलावटी पनीर की सप्लाई केवल शादी पार्टी के लिए ही किया जाता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश