उज्जैन जिले में 10 सिंधी और 12 मुस्लिम पाकिस्तानी लांग वीजा पर....
उज्जैन, 26 अप्रैल (हि.स.)। उज्जैन शहर एवं जिले की तहसीलों में इस समय 22 पाकिस्तानी नागरिक मौजूद हैं। इनमें से 10 सिंधी एवं 12 मुस्लिम पाकिस्तानी हैं। एसपी प्रदीप शर्मा के अनुसार केंद्र के गृह मंत्रालय के आदेशानुसार हमने इन्हे चिंहित करके,इनसे चर्चा क
पाकिस्तानी लांग वीजा


उज्जैन, 26 अप्रैल (हि.स.)। उज्जैन शहर एवं जिले की तहसीलों में इस समय 22 पाकिस्तानी नागरिक मौजूद हैं। इनमें से 10 सिंधी एवं 12 मुस्लिम पाकिस्तानी हैं। एसपी प्रदीप शर्मा के अनुसार केंद्र के गृह मंत्रालय के आदेशानुसार हमने इन्हे चिंहित करके,इनसे चर्चा कर ली है। कह दिया है कि यदि दिल्ली से आदेश आता है कि आपको देश छोडऩा है,तो उसके लिए तैयार रहें।

एसपी प्रदीप शर्मा ने शनिवार को बताया कि गृह मंत्रालय ने उन पाकिस्तानी नागरिकों को तुरंत भेजने के निर्देश दिए थे जोकि शार्ट टर्म वीजा पर भारत आए थे। ऐसा कोई जिले में नहीं है। जिले के विभिन्न थानों की टीमों ने लांग टर्म पर रह रहे 22 पाकिस्तानी नागरिकों को चिंहित करके, उनके नाम-पते और रूकने का कारण आदि की जानकारी एकत्रित की और दिल्ली भेज दी है। इनमें से 10 सिंधी समाज से हैं वहीं 12 मुस्लिम समाज से हैं। इनमें 18 महिलाएं, 2 पुरुष और 2 बच्चे शामिल हैं।

एसपी शर्मा ने बताया कि उज्जैन के जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में 4, पंवासा थाना क्षेत्र में 1, चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में 4, नीलगंगा थाना क्षेत्र में 4 और महाकाल थाना क्षेत्र में 2 पाकिस्तानी रह रहे हैं। इसी प्रकार खाचरोद तहसील में 1, महिदपुर तहसील में 4 और बडऩगर तहसील में 2 पाकिस्तानी रह रहे हैं। ये सभी लांग टर्म वीजा पर रह रहे हैं। इनके संदर्भ में अगला आदेश प्राप्त होते ही आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। एसपी ने कहाकि जो 12 मुस्लिम पाकिस्तानी इस समय लांग टर्म वीजा पर हैं, उन्हें यह जरूर बता दिया गया है कि भारत सरकार का आदेश देश छोडऩे के लिए आता है तो आप उसके लिए तैयार रहें और अपनी तैयारी करके रखें।

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल