Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
--हाईस्कूल में जिले की टॉप टेन सूची में पहले छात्र छात्रा सादाबाद के
हाथरस, 25 अप्रैल (हि.स.)। यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम का इंतजार शुक्रवार को खत्म हो गया। इस बार भी बोर्ड परीक्षा में सादाबाद के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
हाईस्कूल में जिले के पहले चार स्थान सादाबाद के छात्रों ने प्राप्त किए हैं। एसएसडी कॉलेज के छात्र सागर ने 94.33 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में पहला स्थान हासिल किया। महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज की पलक पचौरी 93.83 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। एके गौतम इंटर कॉलेज की वैष्णवी ने 93.13 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। एसएनएसएम कॉलेज मिढ़ावली के अमित कुमार ने 92.50 प्रतिशत अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल किया। इंटरमीडिएट में आरबीएस इंटर कॉलेज राया रोड के छात्र कृष ने 90.20 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। श्री महावीर स्वामी जैन इंटर कॉलेज की छात्रा साक्षी जैन ने 86 प्रतिशत अंकों के साथ नौवां स्थान हासिल किया। सफल छात्रों ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, बुजुर्गों और शिक्षकों को दिया है। अधिकांश छात्रों ने आगे चलकर आईएएस, आईपीएस या इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाने की इच्छा जताई है। इस सफलता से छात्रों के परिवार, विद्यालय और पूरे गांव में खुशी का माहौल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना