विहिंप, बजरंग दल ने पहलगाम हमले के विरोध में किया प्रदर्शन
बिश्वनाथ (असम), 25 अप्रैल (हि.स.)। समग्र राज्य के साथ बिश्वनाथ जिले में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। इस्लामिक आतंकवाद मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद आदि श्लोगन के साथ विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल बिश्वनाथ जिला सम
विहिंप तथा बजरंग दल द्वारा पहलगाम हमले के विरोध में किये गये प्रदर्शन की तस्वीर।


बिश्वनाथ (असम), 25 अप्रैल (हि.स.)। समग्र राज्य के साथ बिश्वनाथ जिले में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। इस्लामिक आतंकवाद मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद आदि श्लोगन के साथ विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल बिश्वनाथ जिला समिति ने विश्वनाथ चारिआलि शहर के चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया।

इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आनुषंगिक हिंदू जागरण मंच, कल्याण आश्रम, असम और विविध हिंदू संगठन ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सर्वप्रथम एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विहिप बिश्वनाथ जिला के सचिव इंद्रजीत गुप्ता के संचालित कार्यक्रम में अध्यक्ष सपन राजखोवा ने दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर सनातन समाज के वरिष्ठ लोगों और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

विरोध प्रदर्शन में उपस्थित लोगों ने हाथों में पाकिस्तान मुर्दाबाद, इस्लामिक आतंकवादी मुर्दाबाद, हिंदू बलिदान अमर रहे, हिंदू के ऊपर अत्याचार बंद कीजिए आदि का पोस्टर लेकर जोरदार नारेबाजी के साथ आक्रोश व्यक्त की। साथ ही भारत माता की जय, वंदे मातरम, जयश्री राम आदि राष्ट्रवादी नारे से शहर का वातावरण गुंजायमान हो उठा।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश