Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 25 अप्रैल (हि.स.)। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कुलदीप सिंह ने शुक्रवार को बताया जिले में दूसरे दिन भी डिप्थीरिया से बचाव के लिए ब्लॉकों व शहरी क्षेत्र के स्कूलों में टिटनेस डिप्थीरिया (टीडी) टीकाकरण अभियान जारी रहा। अब तक जिले में 15 प्रतिशत बच्चों के इंजेक्शन लग जा चुके हैं।
सीएमओ ने बताया कि 10 मई तक अभियान के तहत कक्षा पांच में पढ़ने वाले 10 साल के बच्चों और कक्षा 10 में पढ़ने वाले 16 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्हाेंने बताया कि डिप्थीरिया के बढ़ते हुए मामलों के मद्देनजर सभी ब्लॉकों व शहरी क्षेत्र के स्कूलों में बीते दिन टीकाकरण अभियान की शुरुआत किया गया था। इस टीडी टीकाकरण अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत हर दिन विकास खंड व जिले स्तर पर सांयकालीन समीक्षा बैठक होगी। कार्यक्रम में सहयोगी संस्थाएं यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ, गाबी यूनिसेफ, यूएनडीपी आदि भी कार्य कर रही हैं।
----------------
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल