पारिवारिक कलह से तंग अधेड़ ने विषाक्त खाकर दी जान
मीरजापुर, 25 अप्रैल (हि.स.)। चील्ह थाना क्षेत्र के मवैया गांव में शुक्रवार काे रहने वाले राजा राम सोनकर(55) ने पारिवारिक कलह से परेशान हाेकर विषाक्त पदार्थ खाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि आज सुबह राजा राम ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। हालत बिगड़
प्रतिकात्मक फोटो


मीरजापुर, 25 अप्रैल (हि.स.)। चील्ह थाना क्षेत्र के मवैया गांव में शुक्रवार काे रहने वाले राजा राम सोनकर(55) ने पारिवारिक कलह से परेशान हाेकर विषाक्त पदार्थ खाकर जान दे दी।

बताया जा रहा है कि आज सुबह राजा राम ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान शाम करीब 6 बजे उनकी मौत हो गई। मृतक के परिवार

में चार पुत्र और तीन पुत्रियां हैं, जिनमें से दो पुत्रों और दो पुत्रियों की शादी हो चुकी है। घटना की जानकारी स्थानीय चील्ह पुलिस को नहीं दी गई है।

----------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा