तमिलनाडु के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने राज्यपाल के सम्मेलन का किया बहिष्कार
चेन्नई, 25 अप्रैल (हि.स.)। तमिलनाडु के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने राज्यपाल आरएन रवि द्वारा 25 अप्रैल को आयोजित सम्मेलन का बहिष्कार किया है। सम्मेलन के पीछे के उद्देश्यों को लेकर चिंता जताई गई है। उच्च शिक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों प
Tamil Nadu University Vice Chancellors Boycott Conference Organized by Governor RN Ravi


चेन्नई, 25 अप्रैल (हि.स.)। तमिलनाडु के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने राज्यपाल आरएन रवि द्वारा 25 अप्रैल को आयोजित सम्मेलन का बहिष्कार किया है। सम्मेलन के पीछे के उद्देश्यों को लेकर चिंता जताई गई है। उच्च शिक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए आयोजित सम्मेलन में विश्वविद्यालयों के शीर्ष अधिकारियों की अनुपस्थिति चौंकाने वाली है।

जानकारों का कहना है कि कुलपतियों का बहिष्कार का निर्णय हाल के दिनों में राज्यपाल और राज्य सरकार के बीच विभिन्न शैक्षिक और प्रशासनिक मुद्दों पर बढ़ते तनाव के कारण लिया गया है। राज्यपाल के कार्यालय से अभी तक इस बहिष्कार को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

कुलपतियों की अनुपस्थिति ने उच्च शिक्षा में सुधार और चुनौतियों पर सार्थक चर्चा की संभावनाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। राज्यपाल की पहल का उद्देश्य शैक्षिक नेताओं को एक साथ लाकर महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करना था लेकिन बहिष्कार से यह वार्ता बाधित हो सकती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ आर बी चौधरी