Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
केंद्रीय विद्यालय संगठन की सम्भागीय क्रिकेट प्रतियोगिता
प्रयागराज, 25 अप्रैल (हि.स)। केंद्रीय विद्यालय (केवि) संगठन की सम्भागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में न्यू कैंट प्रथम पाली ने अंडर-17 वर्ग के खिताबी दौर में जगह बना ली है। अंडर-14 में वह पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। इसके अलावा अंडर-14 में न्यू कैंट द्वितीय पाली और अंडर-17 में एएफएस बमरौली की टीम भी फाइनल में पहुंची।
केंद्रीय विद्यालय न्यू कैंट मैदान पर शुक्रवार को खेले गये अंडर-17 आयु वर्ग के पहले सेमीफाइनल में ओल्ड कैंट ने 8 ओवर में 6 विकेट पर 45 रन (उज्ज्वल मिश्र 21, तेजस तिवारी 16 नाबाद, सौरभ 3-06) बनाये। जवाब में न्यू कैंट प्रथम पाली ने 5 ओवर में 2 विकेट पर 49 रन (अखिलेश 31 नाबाद, तेजस तिवारी 2-24) बना लिए।
दूसरे सेमीफाइनल में न्यू कैंट द्वितीय पाली ने 8 ओवर में 47 रन (शिखर अग्रवाल 14, मुजीबुर्रहमान 11, पवन पांडेय 2-07) बनाये। जवाब में एएफएस बमरौली ने 7.5 ओवर में 5 विकेट पर 48 रन (अल्ताफ 20, हर्षित कुमार 2-10) बना लिये।
अंडर-14 के दूसरे सेमीफाइनल में ओल्ड कैंट ने 8 ओवर में 56 रन (अंकित 28, श्रेष्ठ त्रिपाठी 3-11, अरहम 2-15) बनाये। जवाब में न्यू कैंट द्वितीय पाली ने 5.4 ओवर में 2 विकेट पर 58 रन (अकदस अंसारी 23 नाबाद, अरहम 21 नाबाद, हिमांशु 2-10) बना लिये। तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में ओल्ड कैंट ने बीएचयू को पांच विकेट से हराया।
इससे पहले केंद्रीय विद्यालय संगठन वाराणसी संभाग की सहायक आयुक्त डॉ. शालिनी दीक्षित ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर केवि न्यू कैंट के प्रधानाचार्य रवि प्रकाश, क्रीड़ा प्रभारी अब्दुल कादिर व अभिषेक गुप्ता, अनुज त्यागी, शिशिर मेहरोत्रा, मोहम्मद नबी आदि मौजूद रहे। शनिवार को अंडर-14 का फाइनल न्यू कैंट प्रथम पाली एवं द्वितीय पाली के बीच और अंडर-17 आयु वर्ग का फाइनल मुकाबला न्यू कैंट प्रथम पाली एवं एएफएस बमरौली के बीच खेला जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र