पीडीए ने सील किये दो अवैध निर्माण
प्रयागराज, 25 अप्रैल (हि.स.)। शहर के लूकरगंज मोहल्ले में चल रहे अवैध निर्माण के खिलाफ शुक्रवार को प्रयागराज विकास प्राधिकारण की प्रवर्तन टीम ने कार्रवाई की। अभियान के तहत दो लोगों के निर्माण को सील कर दिया। यह जानकारी पीडीए के जोन 2 एवं उप जोन 2 जी
पीडीए ने सील किया दो अवैध निर्माण का छाया चित्र


प्रयागराज, 25 अप्रैल (हि.स.)। शहर के लूकरगंज मोहल्ले में चल रहे अवैध निर्माण के खिलाफ शुक्रवार को प्रयागराज विकास प्राधिकारण की प्रवर्तन टीम ने कार्रवाई की। अभियान के तहत दो लोगों के निर्माण को सील कर दिया।

यह जानकारी पीडीए के जोन 2 एवं उप जोन 2 जी के जोनल अधिकारी सूरज कुमार पटेल ने दी। उन्होंने बताया कि अवर अभियन्ता ईशू कनौजिया के नेतृत्व में सुपरवाइजर, पीडीए प्रवर्तन टीम एवं स्थानीय थाने की पुलिस टीम के साथ अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सील कर दिया गया। नगर के लूकरगंज उप विभाजित भूखण्ड संख्या 107/1 और 124/1 लूकरगंज में अवैध रूप से राजेश्वरी देवी पत्नी रमेश चन्द्र अग्रहरि और रमेश चन्द्र अग्रहरि द्वारा अवैध निर्माण कराया जा रहा था। दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए निर्माण को सील कर दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल