Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 25 अप्रैल (हि.स.)। पूर्वी सिंहभूम
(
जमशेदपुर) के टाटानगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर अपराधी अजमेर उर्फ कालिया (37) को रेल पुलिस (जीआरपी) ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नशे की दवा का इस्तेमाल कर यात्रियों को बेहोश कर उनके मोबाइल और अन्य सामान चुराता था। अजमेर उर्फ कालिया लंबे समय से फरार चल रह था। आरोपित दिल्ली के सुल्तानपुरी स्थित शनि बाजार रोड का निवासी है और ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को बेहोश कर उनके कीमती सामानों की चोरी करता था।
पुलिस के अनुसार, अजमेर उर्फ कालिया पर पहले से ही कई राज्यों में आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह कई बार जेल जा चुका है। उसकी हरकतें टाटानगर स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो चुकी थीं। रेल पुलिस को जब वह स्टेशन परिसर में संदिग्ध हालात में घूमता नजर आया तो उसकी तलाशी ली गई। इस दौरान उसके पास से फर्जी आधार कार्ड, बेहोशी की दवा और कई मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया कि वह ट्रेनों में यात्रा कर रहे लोगों को पहले नशे की दवा खिला कर बेहोश कर देता था और फिर उनका मोबाइल और अन्य सामान चुराकर फरार हो जाता था।
फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसके गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं। रेलवे पुलिस ने कहा कि आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak