Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
--पांच भैंस, दो गाय, दर्जनों मकान और शादी का सपना जलकर राख
मीरजापुर, 25 अप्रैल (हि.स.)। जिगना थाना क्षेत्र के डगंहर गांव में शुक्रवार दोपहर ढाई बजे एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। विद्युत शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने कुछ ही घंटों में सात झोपड़ियां, एक दर्जन से अधिक कच्चे मकान, सात मवेशियों की जान और न जाने कितनी जिंदगियों की पूंजी को खाक में मिला दिया।
गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब आग की लपटों ने खूंटे से बंधी पांच भैंसों और दो गायों को अपनी चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां सूचना मिलने के दो घंटे बाद मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक गांव वाले समरसेबल पंप से पानी डालकर आग बुझाने की जद्दोजहद में लगे हुए थे। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक बहुत कुछ तबाह हो चुका था।
जटाशंकर शर्मा, शिवशंकर शर्मा, आशीष बिन्द, रामसागर बिन्द, मन्नू बिन्द, रामराज, राजेश बिन्द, मुन्ना निषाद, जोखन निषाद, फूला देवी, धर्मू तिवारी और शर्मा तिवारी जैसे कई ग्रामीणों के घर, मवेशी, दालान, अनाज, बाइक, साइकिल और गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।
सबसे हृदयविदारक क्षण तब आया जब मुन्ना निषाद की बेटी की शादी के लिए खरीदा गया सारा सामान भी इस आग की भेंट चढ़ गया। बेटी की शादी की तैयारियों में जुटा परिवार अब सदमे में है।
घटना की जानकारी मिलते ही नायब तहसीलदार चंद्रगुप्त सागर राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे और नुकसान का आंकलन किया। वहीं पशु चिकित्सक डॉ. सुभाष सिंह की टीम ने घायल पशुओं का उपचार शुरू किया। गांव के लोगों के चेहरों पर अब भी दहशत साफ नजर आ रही है। वे प्रशासन से मुआवजे और त्वरित राहत की मांग कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा