Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पीएचई विभाग की कार्यपालन अभियंता आशालता गुप्ता को जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाई फटकार
धमतरी, 25 अप्रैल (हि.स.)। जिला पंचायत कार्यालय धमतरी के सभाकक्ष में 25 अप्रैल को सामान्य सभा की बैठक हुई। बैठक काफी हंगामेदार रहा। जिला पंचायत अध्यक्ष व नए जिला पंचायत सदस्यों के गर्म तेवर से अधिकारी-कर्मचारियों के मुंह से जवाब नहीं निकल पा रहा था। प्रश्नों के सही जवाब अधिकांश अधिकारियों के पास नहीं थे। गोल-मोल जवाब दे रहे थे, तो बिफरे जिला पंचायत सदस्यों ने कहा कि जब तक एक सवाल का जवाब पूरा न हो, दूसरा सवाल न किया जाए।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने स्पष्ट चेतावनी दिए है कि, आगामी बैठक में पूरी तैयारी के साथ अधिकारी-कर्मचारी बैठक में शामिल हो, नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सार्वा ने कहा कि जहां पानी का स्रोत नहीं है, वहां कैसे पानी टंकी बना दिए है, यह लापरवाही है। इस पर जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सार्वा ने पीएचई अधिकारी को जमकर फटकार लगाई है।
सामान्य सभा की बैठक में पीएचई विभाग की कार्यपालन अभियंता आशालता गुप्ता ने बैठक में जल जीवन मिशन, भूजल स्तर में गिरावट, हैंडपंप सहित अन्य जानकारियां बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को दी। जिले में 10154 सरकारी हैंडपंप है। जिसमें 457 हैंडपंप भू जल स्तर में गिरावट की वजह से बंद है। वहीं 55 हैंडपंप में सुधार की प्रक्रिया के तहत बंद है। इस तरह कुल 512 हैंडपंप बंद है। भूजल स्तर गिरने के चलते धमतरी और कुरूद ब्लाक सेमी क्रिटिकल जोन में आ गया है। जिले का औसत भूजल स्तर 17.70 मीटर है, जो भीषण गर्मी के चलते इस साल 18.90 मीटर हो गया है। पूरे जिले में इस साल अब तक 1.20 मीटर भूजल स्तर नीचे चला गया है, जो चिंता का विषय बना हुआ है। जिले में 330 पानी टंकी बनकर चालू होने की बात कही है। इनमें से 13 टंकी जल स्तर की समस्या से बंद है। वहीं 24 ग्रामों में अपर्याप्त स्रोत की जानकारी दी गई। इस पर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने पीएचई के अधिकारी से जानकारी चाहा कि जहां पानी का स्त्रोत नहीं है, वहां पानी टंकी कैसे बना दिए। गुणवत्ताहीन टंकी निर्माण पर फटकार लगाई। वहीं उपयोग हो रहे पाइप के मानक तय करने के निर्देश दिए। अरुण सार्वा ने कहा कि जब बोर से घरों में पानी सप्लाई होता था, तब सभी के घर में पानी पहुंचता था। पानी टंकी बनने के बाद लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। कई नव निर्मित पानी टंकी में दरार आने की शिकायत मिली है। पाइप लाइन को अंडर ग्राउंड करने के लिए सीसी रोड तोड़ा गया है , लेकिन उसमें अभी तक मरम्मत कार्य नहीं हुआ है। पानी टंकी, पाइप लाइन और सीसी रोड मरम्मत किस अधिकारी और कर्मचारी के देखरेख में हुआ है, इसकी जवाबदेही की पूरी जानकारी के साथ आगामी बैठक में प्रस्तुत करें। धमतरी विधायक ओंकार साहू ने पीएचई के अधिकारी से कितने गांवों में पेयजल जल की समस्या है और भूजल स्तर गिरने से विभाग क्या कर रहा है। इसकी जानकारी ली।
पीएचई विभाग के अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत भटगांव के कुएं के पानी का आठ सैंपल लिया गया था। जिसमें बैक्टीरिया पाया गया है। यह पानी उपयोग योग्य नहीं है।जिला पंचायत सदस्य नीलम चंद्राकर ने पानी टंकी के हैंड ओवर के संबंध में जानकारी चाही, लेकिन अधिकारी के जवाब से असंतुष्ट नजर आए। इसी तरह जिला पंचायत सदस्य कविता योगेश बाबर ने जल जगार अभियान के बारे में पूछा। इसके कार्यक्रम के दस्तावेज अधिकारियों से मांगे। जल जगार पर करोड़ों रूपये खर्च का आरोप लगाया और पूछा कि कितने गांवों और शासकीय कार्यालयों में जल के संरक्षण और संवर्धन के लिए काम हुआ है। उन्हें नए सदस्यों से कहा कि बैठक में एक प्रश्न के जवाब जब तक नहीं मिले दूसरा प्रश्न न करें। इससे आप लोगों को ही नुकसान होगा। उन्होंने अधिकारियों के फोन नहीं उठाने का मुद्दा उठाया। जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने सभी अधिकारियों को जिला और जनपद स्तर के सभी जनप्रतिनिधियों के मोबाइल नंबर सेव करने और फोन उठाने के निर्देश दिए है।
जनपद पंचायत मगरलोड के अध्यक्ष वीरेंद्र साहू ने मगरलोड ब्लाक के छोटीकरेली में बोर खनन की राशि नहीं मिलने की बात कही। इसके साथ ही जल जीवन मिशन में थर्ड पार्टी की भूमिका की जानकारी ली। उन्होंने आरोप लगाया कि मगरलोड जनपद पंचायत के ग्राम पंचायतों में 100 प्रतिशत कार्य दिखा रहे हैं, लेकिन जमीन हकीकत कुछ और है। जिला पंचायत सभापति मोनिका देवांगन ने तेंदुकोना और भटगांव में पेयजल की समस्या का मुद्दा उठाया।
विद्युत विभाग धमतरी संभाग के प्रभारी ईई जे के बंजारे ने विभाग के कार्यों और योजनाओं की जानकारी दी। सामान्य सभा की बैठक में सभी विभागों में संचालित योजनाओं की प्रगति, जल जीवन मिशन के कार्य और पेयजल व्यवस्था, विद्युत के कार्यों सहित अन्य विषयों की समीक्षा की गई। बैठक में जिपं उपाध्यक्ष गौकरण साहू, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोमा श्रीवास्तव सहित सभी विभाग के अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा