Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 25 अप्रैल (हि.स.)। कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए बर्बर हमले के खिलाफ आज राजधानी जयपुर के बड़ी चौपड़ पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने जोरदार प्रदर्शन किया। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती के नेतृत्व में आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में आतंकवादियों का पुतला दहन किया गया और पाकिस्तान के झंडे को जलाकर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के प्रति आक्रोश व्यक्त किया गया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने शहीद निर्दोष नागरिकों को खिराज-ए-अकीदत पेश किया और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर नारेबाजी की।
प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने कहा, आतंकवाद मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन है। भारत इसकी हर सूरत में निंदा करता है और इससे सख्ती से निपटेगा। उन्होंने आगे कहा कि भारत में हिंदू और मुस्लिम एक हैं। आज पूरा मुस्लिम समाज अपने हिंदू भाइयों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है। यही एकता हमारी सबसे बड़ी ताकत है।
हमीद खान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए सभी द्विपक्षीय समझौते तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए गए हैं। यह निर्णय पाकिस्तान द्वारा लगातार आतंकवाद को संरक्षण देने के चलते लिया गया है।
उन्होंने बताया कि जुमे की नमाज के बाद शहर की सभी प्रमुख मस्जिदों में आतंकवाद के खिलाफ विरोध दर्ज कराया गया, शहीदों के लिए दुआएं की गईं और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पाकिस्तान के झंडे जलाए गए। मुस्लिम समाज ने प्रधानमंत्री से पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाने की मांग की।
इस अवसर पर मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुसैन खान, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एम. सादिक खान, फिरोज खान (पूर्व प्रदेश महामंत्री), हिदायत खान, मुनव्वर खान, पूर्व राष्ट्रीय मंत्री रेशमा हुसैन, जयपुर शहर अध्यक्ष अब्दुल अज़ीज़, शहर महामंत्री परवेज़ खान, मजीद पठान, मोहम्मद इरशाद खान, उस्मान चौहान, फरमान अहमद, तथा ऋषभ जैन सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश