Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-पंच परिवर्तनो में समाज के अपनों से जुड़ना होगाः कौशल किशोर
-जन शिक्षा समिति-अवध प्रदेश द्वारा आयोजित प्रान्तीय वार्षिक बैठक सम्पन्न
अयोध्या, 25 अप्रैल (हि.स.)। सरदार गनपत राय सरस्वती विद्या मन्दिर रानोपाली अयोध्या में विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के अन्तर्गत जन शिक्षा समिति-अवध प्रदेश द्वारा आयोजित प्रान्तीय वार्षिक कार्य योजना बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में श्रीरामवल्लभा कुंज जानकी घाट के अधिकारी संत राजकुमार दास ने प्रधानाचार्यों को अपना आशीर्वचन प्रदान किया। उन्होंने कहा पूरे भारत में विद्या भारती द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर एवं विद्या मंदिर बच्चों को मूल संस्कार देने में लगी है। यहां के बच्चे पढ़कर संस्कार वान एवं गुणवान हो रहे हैं। एक ही पीढ़ी नहीं तीन पीढ़ियां भी सनातन धर्म का ध्वजवाहक होने का कार्य कर रही है। बैठक में प्रान्त प्रचारक कौशल किशोर ने कहा कि संघ के शताब्दी वर्ष में लिए गये पंच परिवर्तनों में समाज के प्रत्येक व्यक्ति के निकट जाकर जानना, समझना और अपनों से जोड़ना होगा। इस तरह के कार्यक्रम केवल संघ शताब्दी वर्ष तक ही सीमित नहीं रहे बल्कि आगे भी अनवरत चलता रहे।
बैठक में जिला मंत्री अयोध्या डॉ0 आदित्य प्रकाश सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य अतुल अवस्थी एवं संभाग निरीक्षक मिथलेश सिंह द्वारा अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्रम स्मृति चिन्ह भेंटकर की गई। कार्यक्रम का शुुभारम्भ अतिथियों द्वारा माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई। कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम से हुई। इस अवसर पर अयोध्या महानगर के संघचालक विक्रमा पाण्डेय, सेवा शिक्षा संयोजक पूर्वी उत्तर प्रदेश व नेपाल योगेश, जन शिक्षा समिति-अवध प्रदेश के सह मंत्री कौशल किशोर वर्मा, संस्कृति बोध परियोजना के क्षेत्रीय संयोजक राजकुमार सिंह, प्रदेश निरीक्षक मिथिलेश अवस्थी, शिवदयाल जायसवाल सरस्वती विद्या मन्दिर के प्रधानाचार्य अवनि कुमार शुक्ल व स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य अतुल अवस्थी सहित जन शिक्षा समिति के 13 जनपद के विद्यालयों के प्रधानाचार्य बन्धु-बहिनों एवं चारों सम्भाग निरीक्षकों की उपस्थिति रही।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय