Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अयोध्या, 25 अप्रैल (हि.स.)। रामपथ शुक्ला मंदिर में शुक्रवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रामदरबार की मूर्ति स्थापित हुई। इस अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि अयोध्या धार्मिक पर्यटन नगरी के रूप में विकसित हो रही है।
उन्होंने कहा कि लोग जातियों में न बांटे केवल सनातनी बने, सनातनी होना गौरव की बात है। उन्होंने लोगों से धैर्य रखने की अपील करते हुए कहा कि भारत-पाकिस्तान को सबक सिखाएगा। पूर्व की सरकारों पर जमकर प्रहार किया। मोदी और योगी के नेतृत्व में केंद्र और प्रदेश की सरकार निरंतर मजबूती से अपना कार्य कर रही है। उन्हाेंने कहा कि मोदी सरकार की दृढ़ इच्छा शक्ति चलते ही आज हम सभी लोगों का साढ़े पांच सौ सालों का संकल्प आज अयोध्या में पूरा हुआ है। जो लोग भाजपा पर ताने कसते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे तारीख नहीं बताएंगे, आज उनकी बोलती बंद हो गई। उन्होंने कहा कि राम की नगरी में आना हमारा सौभाग्य और उस पर राम दरबार के प्राण प्रतिष्ठा समारोह मैं शामिल होना परम सौभाग्य की बात है। प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आचार्य विजय चतुर्वेदी की देखरेख में संपन्न हुआ।
-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय