Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-मुख्यमंत्री ने व्यक्त की संवेदना
इटानगर, 24 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय वायु सेना के कॉर्पोरल स्वर्गीय तागे हैलियांग के सर्वोच्च बलिदान के सम्मान में, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने तागे हैलियांग के परिवार के सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की है।तागे हैलियांग की हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मौत हो गयी।
यह घोषणा आज जीरो लोअर सुबनसिरी जिले के ताजंग गांव में अंतिम संस्कार में शामिल के दौरान की गई और उन्होंने स्वर्गीय तागे हैलियांग को उनके पैतृक गांव में श्रद्धांजलि अर्पित की।
साथ ही उन्होंने उनके पैतृक गांव में एक स्थायी स्मारक के निर्माण और परिवार को 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री खांडू ने कहा कि राज्य उनके परिवार के साथ खड़ा है और यह सुनिश्चित करेगा कि सरकारी प्रावधानों के अनुसार सभी उचित लाभ और मान्यता प्रदान की जाए।इस कदम का अरुणाचल प्रदेश के लोगों ने स्वागत किया है।
मुख्यमंत्री खांडू ने ताजंग में उनके घर में उनकी शोक संतप्त पत्नी, माता-पिता और परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह क्षति अपूरणीय है और अरुणाचल प्रदेश के लोग इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ एकजुटता से खड़े हैं। हम आतंकवाद के इस जघन्य कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं। पाकिस्तान द्वारा आतंकवादी तत्वों को लगातार पनाह देना वैश्विक शांति के लिए एक गंभीर खतरा है और इसका कड़ा मुकाबला किया जाना चाहिए। मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृढ़ रुख की सराहना करता हूं और हमारे नायक को न्याय दिलाने के लिए यथासंभव कड़े कदम उठाने का आग्रह करता हूं।
स्वर्गीय तागे हैलियांग की विरासत अमर रहेगी। वीरता के प्रतीक के रूप में उनका नाम अरुणाचल प्रदेश के इतिहास में हमेशा अंकित रहेगा और उनका बलिदान आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। सीएम ने कहा।
हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी