Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रामगढ़, 24 अप्रैल (हि.स.)। रामगढ़ शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र नेहरू रोड से बाइक सवार दो अपराधियाें ने एक महिला से रुपये से भरा झोला छीनकर फरार हो गए। जब तक महिला कुछ समझ पाती तब तक अपराधी फरार हाे गये।
मिली जानकारी के अनुसार छावनी अस्पताल में कार्यरत सफाईकर्मी जमनी देवी अपने पुत्र के साथ गुरुवार को मेन रोड स्थित एसबीआई बैंक से रुपये निकासी के लिए गए थी। रुपये की निकासी करने के बाद अपने झोले में रखकर अपने बेटे के साथ पैदल नेहरू रोड के लिए निकली। जैसे ही नेहरू रोड पहुंची तो बाइक सवार दो अपराधी उनके पास पहुंचे और रुपये से भरा झोला लेकर फरार हो गए। हालांकि इस दौरान उनके पुत्र ने कुछ दूर पीछा किया। लेकिन अपराधी भाग चुके थे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। जमनी देवी ने बताया कि अपने भगीना की शादी के लिए खरीदारी करने के लिए पैसे की निकासी की थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश