पत्रकारिता के क्षेत्र में महिलाओं को आगे आने के लिए प्रोत्साहित करें: मंत्री संपतिया उइके
बालाघाट, 24 अप्रैल (हि.स.)। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके गुरुवार को बालाघाट में वर्किंग जर्नलिस्ट ऑर्गनाइजेशन द्वारा आयोजित जर्नलिस्ट सम्मान समारोह में शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में महिल
जर्नलिस्ट सम्मान समारोह


बालाघाट, 24 अप्रैल (हि.स.)। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके गुरुवार को बालाघाट में वर्किंग जर्नलिस्ट ऑर्गनाइजेशन द्वारा आयोजित जर्नलिस्ट सम्मान समारोह में शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में महिलाएं भी आगे आए, इसके लिए संगठन के माध्यम से उन्हें भी प्रोत्साहित करना सुखद होगा। लोकतंत्र के चौथा स्तम्भ समाज के लिए बेहद आवश्यक है। खासकर सोशल मीडिया के दौर में प्रमाणिकता के लिए मीडिया ने अपनी छवि बनाई है। इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज में बेहतर व समरसता का कार्य करने वाले नागरिको को समानित करना संगठन का सराहनीय कार्य है।

उन्होंने कहा कि शासन का लक्ष्य है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओँ का लाभ पहुँचे। इसमें तहसील स्तर के पत्रकार काफी सहयोगी हो सकते है। वे शासन और जनप्रतिनिधियों को अवगत कराएं जिससे उनका विकास हो सकें। कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने भी संबोधित करते हुए कार्यक्रम की सराहना की। सम्मान समारोह में लांजी विधायक राजकुमार कर्राहे, वारासिवनी विधायक विक्की पटेल, नपा अध्यक्ष भारती ठाकुर व पूर्व मंत्री रामकिशोर कावरे सहित वर्किंग जर्नलिस्ट संघ के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में संचार प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर