तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने की आतंकी हमले की कड़ी निंदा
चेन्नई, 24 अप्रैल (हि.स.)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने पहलगाम के आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। मुख्यमंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों को न
Tamil Nadu government


चेन्नई, 24 अप्रैल (हि.स.)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने पहलगाम के आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

मुख्यमंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाना एक बर्बर कृत्य है। पीड़ितों में तमिलनाडु के लोग भी शामिल हैं। मैंने दिल्ली में रेजिडेंट कमिश्नर को जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों के साथ समन्वय करने और प्रभावित परिवारों को सभी आवश्यक सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश दिए हैं। यह घटनाक्रम देश में बढ़ी हुई सुरक्षा चिंताओं और विदेशी नागरिकों की निगरानी पर नए सिरे से ध्यान केंद्रित करने के बीच आया है। तमिलनाडु सरकार की इस पहल को संभावित सुरक्षा खतरों से निपटने और राज्य के भीतर कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक सक्रिय उपाय के रूप में देखा जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ आर बी चौधरी