कांग्रेस सांसद ने पाकिस्तान की यात्रा गुपचुप तरीके से की: मुख्यमंत्री
गुवाहाटी, 24 अप्रैल (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने बगैर नाम लिए कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर गंभीर राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं को लेकर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि असम के कांग्रेस सांसद ने भारत सरकार और असम सरकार को सूचित क
मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए।


गुवाहाटी, 24 अप्रैल (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने बगैर नाम लिए कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर गंभीर राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं को लेकर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि असम के कांग्रेस सांसद ने भारत सरकार और असम सरकार को सूचित किए बिना पाकिस्तान की 15 दिन की यात्रा की। मुख्यमंत्री डॉ. सरमा गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने सांसद का नाम लिए बिना कहा कि यह यात्रा अटारी बॉर्डर के ज़रिए ज़मीन मार्ग से की गई, ताकि हवाई अड्डों पर सुरक्षा जांच से बचा जा सके। सरमा ने यह भी बताया कि इसी अवधि में उक्त सांसद नेपाल और दुबई भी गए थे- ऐसे देश जहां, उनके अनुसार, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई “काफी सक्रिय” रहती है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “यह कोई सामान्य मामला नहीं है। सांसद ने किसी भी सरकारी प्राधिकरण को सूचना नहीं दी। इस यात्रा के दौरान किसी सार्वजनिक कार्यक्रम की जानकारी नहीं है। यह पूरा मामला गुप्त तरीके से हुआ।”

मुख्यमंत्री ने एक और सनसनीखेज दावा करते हुए बताया कि सांसद की पत्नी को दिल्ली में रहते हुए तीन वर्षों तक एक पाकिस्तानी संगठन से वेतन मिला। उन्होंने कहा, “हमारे पास दस्तावेज़ी प्रमाण हैं और उस संगठन के सदस्यों के बयान भी हैं जो इस लेन-देन की पुष्टि करते हैं।”

यह मामला अब एक विशेष जांच दल (एसआईटी) की जांच के अधीन है। एसआईटी जून या जुलाई में सांसद और उनके परिवार से पूछताछ करेगी और बयान दर्ज करेगी। पूरी रिपोर्ट सितंबर से पहले सामने लाए जाने की संभावना है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा अति गंभीर विषय है। एसआईटी यह भी जांच करेगी कि पाकिस्तान और नेपाल की यात्राएं आपस में जुड़ी थीं या स्वतंत्र रूप से की गईं। जनता के सामने सच लाना हमारी प्रतिबद्धता है।”

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश