Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर में नीरज उधवानी को केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
जोधपुर, 24 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि पहलगाम में हुआ कायरतापूर्ण हमला सीमा पार से प्रायोजित था, जो ह्रदयविदारक, निंदनीय के साथ ही पूरी तरह अस्वीकार्य घटना है।
केंद्रीय मंत्री ने इस आतंकी हमले में मारे गए जयपुर के रहने वाले नीरज उधवानी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है। उनके नेतृत्व में सरकार ने उरी और पुलवामा हमलों के जवाब में जिस तरह स्ट्राइक की, उससे पूरी दुनिया को यह कड़ा संदेश गया था कि भारत किसी भी भारत विरोधी गतिविधि को स्वीकार नहीं करेगा और उसका कड़ा जवाब देगा।
बता दें कि नीरज उधवानी की पार्थिव देह बुधवार शाम को दिल्ली के रास्ते जयपुर पहुंची थी। केंद्रीय मंत्री दिल्ली से जयपुर एयरपोर्ट तक नीरज के पार्थिव देह के साथ पहुंचे थे। शेखावत नीरज के अंतिम संस्कार में शामिल हुए और उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
रॉबर्ट वाड्रा का बयान दुर्भाग्यपूर्ण :
शेखावत ने रॉबर्ट वाड्रा के उस बयान की निंदा की है, जिसमें वाड्रा ने कहा था कि देश में हिंदू-मुस्लिम हो रहा है, इससे मुसलमान असहज महसूस कर रहे हैं, यही कारण है कि पहचान पूछकर आतंकवादी हत्याएं कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वाड्रा ने अपने बयान में जिस तरह आतंकियों और ऐसी घटनाओं को समर्थन देने वाली मानसिकता के प्रति अपनी सहानुभूति जताई है, वह कांग्रेस के चरित्र को दर्शाता है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश